प्रयोग:फ़ौज़िया1  

नया साल दिवस

नया साल दिवस 1 जनवरी को मनाया जाता है। ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 1 जनवरी वर्ष का पहला दिन है।

  • नव वर्ष उत्सव 4000 वर्ष पहले से बेबीलोन में मनाया जाता था।
  • बेबीलोन में 4000 वर्ष पहले नया साल 21 मार्च को मनाया जाता था जो कि वसंत के आगमन की तिथि भी मानी जाती थी।
  • सब देशों में नया साल 1 जनवरी और भारत के भिन्न-भिन्न हिस्सों में नववर्ष अलग-अलग तिथियों के अनुसार मनाया जाता है।
"https://amp.bharatdiscovery.org/w/index.php?title=प्रयोग:फ़ौज़िया1&oldid=263028" से लिया गया