प्रयोग:Priya2  

Priya2
विवरण उदयपुर, पूर्व का वेनिस और भारत का दूसरा काश्मीर माना जाने वाला शहर है। यह ख़ूबसूरत वादियों से घिरा हुआ है।
राज्य राजस्थान
ज़िला उदयपुर ज़िला
निर्माता महाराजा उदयसिंह
निर्माण काल सन् 1559 ई॰
प्रसिद्धि उदयपुर के अलावा झीलों के साथ रेगिस्तान का अनोखा संगम अन्‍य कहीं नहीं देखने को मिलता है।
सबसे नजदीकी हवाई अड्डा महाराणा प्रताप है। यह हवाई अड्डा डबौक में है। जयपुर,जोधपुर,औरंगाबाद,दिल्‍ली तथा मुंबई से यहां नियमित उड़ाने उपलब्‍ध हैं।
यहाँ रेलवे स्‍टेशन है। यह स्‍टेशन देश के अन्‍य शहरों से जुड़ा हुआ है।
यह शहर राष्‍ट्रीय राजमार्ग संख्‍या 8 पर स्थित है। यह सड़क मार्ग से जयपुर से 9 घण्‍टे, दिल्‍ली से 14 घण्‍टे तथा मुंबई से 17 घण्‍टे की दूरी पर स्थित है।
क्या देखें महलें, झीलें, बगीचें, संग्रहालय तथा स्‍मारक
कहाँ ठहरें होटल उदयविलास, होटल जगत निवास पैलेस, होटल:उदय कोठी
क्या ख़रीदें यहाँ से हस्‍तशिल्‍प संबंधी वस्‍तुएँ, पेपर,कपड़े,पत्‍थर तथा लकड़ी पर बने चित्र ये सभी सरकार द्वारा संचालित राजस्‍थानी शोरुम से खरीदी जा सकती है।
एस.टी.डी. कोड 0294
"https://amp.bharatdiscovery.org/w/index.php?title=प्रयोग:Priya2&oldid=31465" से लिया गया