सदस्य:प्रीति चौधरी/अभ्यास पन्ना2  

चित्र:Kalika-Mata -Temple-Chittorgarh.jpg
कलिका माता का मन्दिर, चित्तौड़गढ़

कलिका माता का मन्दिर राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में स्थित है।

  • पद्मिनी के महलों के उत्तर में कालिका माता का सुन्दर, ऊँची कुर्सीवाला विशाल महल है।
  • इस मंदिर का निर्माण संभवतः 9 वीं शताब्दी में मेवाड़ के गुहिलवंशीय राजाओं ने करवाया था।
  • मूल रुप से यह मंदिर एक सूर्य मंदिर था।
  • निजमंदिर के द्वार तथा गर्भगृह के बाहरी पार्श्व के ताखों में स्थापित सूर्य की मूर्तियाँ इसका प्रमाण है।
  • बाद इसमें कालिका की मूर्ति स्थापित की गई।
  • मंदिर के स्तम्भों, छतों तथा अन्तःद्वार पर खुदाई का काम दर्शनीय है।
  • महाराणा सज्जनसिंह ने इस मंदिर का जीर्णोद्धार कराया था, क्योंकि इस मंदिर में मूर्ति प्रतिष्ठा वैशाख शुक्ल अष्टमी को हुई थी, अतः प्रति वर्ष यहाँ एक विशाल मेला लगता है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

संबंधित लेख


"https://amp.bharatdiscovery.org/w/index.php?title=सदस्य:प्रीति_चौधरी/अभ्यास_पन्ना2&oldid=234192" से लिया गया