"अंतरराष्ट्रीय मैत्री दिवस" के अवतरणों में अंतर  

[अनिरीक्षित अवतरण][अनिरीक्षित अवतरण]
(पन्ने को खाली किया)
पंक्ति १: पंक्ति १:
{{पुनरीक्षण}}
 
===अंतरराष्ट्रीय मैत्री (मित्रता) दिवस (फ्रेंडशिप डे)===
 
दो शरीर और एक आत्मा को दोस्ती कहते हैं. दोस्तों, अरस्तू का यह कथन दोस्ती को परिभाषित करने के लिए काफी है। दोस्ती वह रिश्ता है जो आप खुद तय करते हैं, जबकि बाकी सारे रिश्ते आपको बने-बनाये मिलते हैं। जरा सोचिए कि एक दिन अगर आप अपने दोस्तों से नहीं मिलते हैं, तो कितने बेचैन हो जाते हैं और मौका मिलते ही उसकी खैरियत जानने की कोशिश करते हैं। आप समझ सकते हैं कि यह रिश्ता कितना खास है।
 
  
आप सबको यह तो मालूम ही होगा कि आनेवाले पांच अगस्त को फ्रेंडशिप डे है। आज जिस तकनीकी युग में हम जी रहे हैं, उसने लोगों को एक- दूसरे से काफी करीब ला दिया है। लेकिन साथ ही साथ इसी तकनीक ने हमसे सुकून का वह समय छीन लिया है जो हम आपस में बांट सकें। आज हमने पूरी दुनिया को तो मुट्ठी में कैद कर लिया है, लेकिन इसके साथ ही हम खुद में इतने मशगूल हो गये हैं कि एक तरह से सारी दुनिया से कट से गये हैं।
 
 
इस तरह अगर हम देखें तो, फ्रेंडशिप डे अपने दोस्तों से मिलने, रूठे दोस्तों को मनाने और उन्हें खुद के लिए खास होने का एहसास दिलाने का अच्छा मौका है। वैसे फ्रेंडशिप डे के बारे में जानते तो आप सब होंगे, लेकिन हम आज आपको बताएंगे कि इसकी शुरुआत कहां और कैसे हुई और यह किस तरह हमारे देश पहुंचा।
 
 
===फ्रेंडशिप डे की शुरुआत===
 
दोस्ती के प्रतीक के रूप में जानेवाले इस दिन की शुरुआत सन् 1919 में हुई, जिसका श्रेय हॉलमार्क कार्डस के संस्थापक जॉएस हॉल को जाता है। लोग उन दिनों अपने दोस्तों को फ्रेंडशिप डे कार्ड भेजा करते थे। उन दिनों से शुरू हुआ यह सिलसिला बदस्तूर आज भी जारी है। अगस्त के पहले रविवार को यह खास दिन मनाने के पीछे वजह यह थी कि अमेरिकी देशों में यह समय ऐसा होता है, जब दूर-दूर तक किसी पर्व-त्योहार की छुट्टी नहीं होती। पराग्वे में पहला विश्व मैत्री दिवस (वर्ल्ड फ्रेंडशिप डे) 20 जुलाई 1958 को डाक्टर अर्टेमिओ ब्राचो ने अपने मित्रों के साथ रात्रिभोज करते समय दिया था।
 
 
हालांकि, दोस्ती का यह त्योहार दुनियाभर में अलग-अलग तिथियों को मनाया जाता है, लेकिन इसके पीछे की भावना हर जगह एक ही है - दोस्ती का सम्मान. दक्षिण अमेरिकी देशों से शुरू हुआ यह त्योहार उरुग्वे, अर्जेटीना, ब्राजील में 20 जुलाई को, पराग्वे में 30 जुलाई को, जबकि भारत, मलेशिया, बांग्लादेश आदि दक्षिण एशियाई देशों सहित दुनियाभर के बाकी देशों में यह अगस्त महीने के पहले रविवार को मनाया जाता है.
 
 
===देते हैं बैंड और गिफ्ट===
 
फ्रेंडशिप डे पर शुरू में ग्रीटिंग कार्डस के लेन-देन से शुरू हुए इस सिलसिले ने गिफ्ट्स से लेकर फ्रें डशिप बैंड को अपनी परंपरा में शामिल किया है। आज तकनीकी क्रांति और सोशल नेटवर्किग साइट्स के जमाने में दोस्त और दोस्ती के प्रति अपनी भावना व्यक्त करने का यह अवसर, दुनियाभर में दिन-प्रतिदिन लोकप्रिय हो रहा है।
 
 
लोगों के बीच रंग, जाति, धर्म जैसी बाधाओं को तोड़कर आपस में दोस्ती और परस्पर सौहाद्र्र बढ़ाने का संदेश देनेवाले इस अनूठे त्योहार के सम्मान में, वर्ष 1998 में संयुक्त राष्ट्रके तत्कालीन महासचिव कोफी अन्नान की पत्नी, नाने अन्नान ने प्रसिद्ध कार्टून कैरेक्टर विन्नी द पूह को दोस्ती के लिए संयुक्त राष्ट्र में दुनिया का राजदूत घोषित किया।
 
 
 
 
{{लेख प्रगति|आधार=आधार1|प्रारम्भिक= |माध्यमिक= |पूर्णता= |शोध= }}
 
==टीका टिप्पणी और संदर्भ==
 
<references/>
 
 
==बाहरी कड़ियाँ==
 
 
==संबंधित लेख==
 
 
[[Category:नया पन्ना अगस्त-2012]]
 
 
__INDEX__
 

०६:३६, ६ अगस्त २०१२ का अवतरण

"https://amp.bharatdiscovery.org/w/index.php?title=अंतरराष्ट्रीय_मैत्री_दिवस&oldid=287074" से लिया गया